मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में स्थिति भयावह होते जा रहे हैं. अब कोरोना का साया स्कूलों तक पहुँच गया है। नवोदय आवासीय स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। स्कूल में कोरोना के 24 मरीजों की पहचान हुई हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में 19 छात्र और 5 शिक्षक शामिल हैं। केस मिलते ही स्कूल को तत्काल सील कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। वहीं 483 मरीज स्वस्थ हुए हैं।