कोरोना विस्फोट: सेना के 30 जवान हुए कोरोना संक्रमित, पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे थे
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जहाँ भारतीय सेना के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कुल संक्रमित 32 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 30 महू आर्मी वॉर कॉलेज के सैनिक हैं वही 2 अन्य मरीज शहर के ब्वाताये जा रहे हैं.ये सैनिक हाल ही में पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे हैं. सभी का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है.
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने जानकारी दी कि गुरुवार को जिले में 8552 लोगों के सैंपल की जांच की गई. इनमें से 8512 निगेटिव और 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, जबकि पहले यह 21 थी. गुरुवार रात में मिलिट्री अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में एक दिन में 30 पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कोरोना विस्फोट होने पर चिंता जताई है.वही इसको लेकर सीएम ने कांग्रेस सहित सभी दलों से वैक्सीनेशन महाअभियान में साथ आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इंदौर को सतर्क रहने की जरुरत है. शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि जहां पॉजिटिव आए हैं, उस स्थान को कंटेंटमेंट कर दें.