
नई दिल्ली। कोरोना के आंकड़े कुछ चिंता बढ़ा रहे हैं। इस महीने चार बार एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो चुकी है। बीते सात दिन में ही तीन बार बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले महीने सिर्फ 6 जनवरी को 219 एक्टिव केस बढ़े थे। एक्टिव केस, यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें बढ़ोतरी तभी होती है, जब नए केस की संख्या, ठीक होने वाले मरीजों और मृतकों की कुल संख्या से ज्यादा हो।
महाराष्ट्र में फिर एक बार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस पर लगाम के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आंदोलन, रैलियों और सभाओं पर फिर से रोक लगा दी है। विवाह समारोहों में तय संख्या में ही मेहमान बुलाने का आदेश दिया गया है। अफसरों को इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है।
अब देश में ब्राजील वैरिएंट का केस मिला
देश में कोरोना के ब्रिटेन वाले स्ट्रेन के बाद अब साउथ अफ्रीका और ब्राजील वाले स्ट्रेन के मामले भी सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में ब्राजील वैरिएंट का एक मामला मिला था। वहीं, जनवरी में साउथ अफ्रीकी वैरिएंट के भी चार केस सामने आए थे।