रायपुर- कवर्धा मामले के बाद अब राजधानी रायपुर में भी उसी तरह की घटना सामने आई है. शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत यह विवाद हुआ है. बता दे कि यह विवाद धार्मिक झंडे को लेकर शुरू हुआ. जिसमें दो संप्रदाय के लोगों में मारपीट की घटना हुई और पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे एरिया में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दें झंडा को लेकर रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्र में 6 दिसंबर की शाम एक जुलूस निकाला जा रहा था. जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ। टिकरापारा थाने में दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद रजा के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार बृजनगर क्षेत्र में स्थित एक मदरसे के सामने मोती नगर पार्षद कार्यालय तरफ से एक रैली आ रही थी. जिसमें काफी भीड़ थी रैली वाले लड़के मदरसा के पास रैली रोककर लगभग 20 से 30 मिनट तक जोर से बाजा बजाते हुए नारेबाजी करने लगे.कुछ लड़के अपने झंडे लहराने लगे. जिससे हमारा झंडे टूट गया. जिसे दोस्त रोकने लगे तो वे लोग गाली- गलौज करने लगे. मना करने पर शामिल सूर्या निर्मलकर, अंगेश साहू एवं सचिन हाथापाई और मारपीट करने लगे. तभी मोहल्ले के औरतें आई तो उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे. हम लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. इस दौरान मेरे सिर के पीछे एवं दाएं जांघ में चोट लग गई. वे लोग हमें जान से मारने की धमकी भी दिए हैं.आरोपियों के विरुद्ध FIR क्रमांक 548/21 धारा 294, 323, 506, 34 दर्ज की गयी है।
वहीं इस मामले में दूसरी ओर से एफआईआर विवेक साहू द्वारा कराया गया है। इसमें शिकायतकर्ता के अनुसार बताया गया कि 6 दिसंबर सोमवार को रात में लगभग 9:30 बजे राधा कृष्ण मंदिर संजय नगर के पास खड़ा था. जहां 15-20 मुस्लिम समुदाय के लड़के अवैध जमाव संगठित होकर नारे लगाते हुए संजय नगर से संतोषी नगर जा रहे थे. तभी राधा कृष्ण मंदिर के पास उन्हीं लड़कों ने मंदिर के सामने लगे धार्मिक झंडे को गिराने की कोशिश की. जिस पर हिंदू धर्म का अपमान हुआ. झंडे को गिराते हुए देखने में आकाश ठाकुर और लल्ला ठाकुर घटना के गवाह है. जिस पर 15-20 युवकों पर FIR क्रमांक 549/21 धारा 295A, 295, 147 दर्ज की गयी है।
इस मामले में SP प्रशांत अग्रवाल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वही उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास न करें। पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद इस क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गए है और क्षेत्र में शांति है.