Adipurush Teaser Controversy : विवादों में घिरी ‘आदिपुरुष’ फिल्म, हिंदू सेना ने की बैन की मांग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी

Adipurush Teaser Controversy : आदिपुरुष (Adipurush) मूवी का टीजर रिलीज होते ही इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस फिल्म में कई सीन को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। आदिपुरुष फिल्म को कई लोग बैन करने की मांग कर रहा है तो कोई फिल्म से कई सीन हटाने के लिए कह रहा है। बता दें इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म नजर आने वाले हैं।
विवादों में घिरी आदिपुरुष मूवी को लेकर एक ओर जहां हिंदू सेना ने फिल्म को बैन करने की मांग की है, तो वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले सीन को हटाने की मांग की है।
हिंदू सेना ने फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने के लिए सूचना प्रसारण सचिव को पत्र लिखा है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि विदेशी फंडिग से भगवान श्री रामजी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पैसे कमाने के लिए हमारे धर्म ग्रंथ रामायण से छेड़छाड़ करना गलत है। आधुनिकता के नाम पर रामायण को गेम के रूप में प्रसारित करना गलत। इससे हिन्दू की भावना आहत होगी इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जाए।
वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखकर कहा- मेरे संज्ञान में आपकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का टीजर आया है। इसमें भारतीय धार्मिक आस्थाओं के प्रतीकों का चित्रण जिस तरह से किया गया है, उस पर जन सामान्य को आपत्ति होना स्वाभाविक है।