
नई दिल्ली। देश-दुनिया में कोरोना के मामले का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 2000 के पास पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज सुबह 8 बजे तक कुल 59,662 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 39,834 मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है। वहीं 17847 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3320 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 95 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 17974 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 61 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 21 मरीजों को रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है। हालांकि कुछ मरीज झारखंड जा चुके हैं।