
झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को सोमवार रात आधी रात के वक्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड से रायपुर लाया गया। उसे झारखंड के सरायकेला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ और झारखंड की 40 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौजूद थी।जिसके बाद गैंगस्टर अमन साहू को जस्टिस भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद अब गैंगस्टर अमन साहू को 19 ऑक्टूबर तक 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है, जहाँ गंज थाने में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू से पूछताछ करेगी
अमन साहू व्यापारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी है, यह घटना तेलीबांधा इलाके में 13 जुलाई को हुई थी, जब अमन साहू के सहयोगियों ने प्रहलाद राय की कंपनी PRA कंस्ट्रक्शन के ऑफिस पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया है। कारोबारी के ऑफिस के सामने दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से तीन आरोपियों को हरियाणा से पकड़ा गया है वहीं तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी अमन साहू गैंग के अंदर काम करते थे।
अमन साहू के बारे में कहा जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के कई राज्यों में अपने अपराधों के लिए कुख्यात है। अमन साहू के गैंग से जुड़ाव की पुष्टि के बाद पुलिस इस मामले में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है। रायपुर पुलिस अब अमन साहू से उसके गैंग के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस फायरिंग की घटना के पीछे कोई और बड़ी साजिश थी और इसमें कौन-कौन शामिल थे। पुलिस अमन साहू से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों का भी पता लगाने की कोशिश करेगी।
अनूठे अंदाज में मनाया जाता है यहां दशहरा, नहीं होती रावण दहन की परंपरा