
महासमुन्द। जिले के बसना थाना क्षेत्र में नर कंकाल ( skeletons) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची बसना पुलिस (police) ने आसपास पड़े कपड़ों की मदद से उसकी शिनाख्त करवाई।
लक्ष्मण बरिहा के रूप में हुई पहचान
बसना थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि एक स्थानीय नागरिक ने पास पड़े हुए कपड़ों के माध्यम से पांच माह पहले गुम हुए उसके भाई लक्ष्मण बरिहा 61 पिता इंदो बरिहा के रूप में की। लक्ष्मण बरिहा पिछले 5 महीने से नदारद बताया जा रहा है। परिजनों ने ये भी बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
फोरेंसिक लैब भेजी गईं अस्थियां
बसना थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि सारी अस्थियां (bones) फोरेंसिक लैब (forensic lab) भेज दी गई हैं। इससे ये भी पता चल जाएगा कि मृतक असल में लक्ष्मण बरिहा ही है या फिर और कोई। इसके बाद पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। ये वो लोग हैं जिनके परिजनों की शिकायत थाने में गुमशुदा इंसान (missing humans) के रूप में दर्ज है। इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है।