
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के नेता अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सीएम भूपेश बघेल के पास लख़ीमपुर-खिरी के मृतक किसानों के परिवार के लिए 50-50 लाख रूपए है लेकिन सिलगेर गोलीकांड के मृतक किसानों के परिवारों के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं निकली थी।
आख़िर कांग्रेस छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के किसानों के जीवन के मूल्य में ऐसा भेदभाव किस आधार पर कर रही है?
READ MORE : लखीमपुर मामला: छत्तीसगढ़ सरकार लखीमपुर खीरी धरना में मारे गए किसानों को देगी 50-50 लाख का मुआवजा, पंजाब सरकार ने भी किया ऐलान…
.@bhupeshbaghel जी के पास लख़ीमपुर-खिरी के मृतक किसानों के परिवार के लिए ₹50-50 लाख है लेकिन #सिलगेर_गोलीकांड के मृतक किसानों के परिवारों के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं निकली थी।
आख़िर @INCIndia छत्तीसगढ़ और UP के किसानों के जीवन के मूल्य में ऐसा भेदभाव किस आधार पर कर रही है? pic.twitter.com/dnOn15nsOz
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 6, 2021