
रायपुर। छत्तीसगढ पुलिस ( Chhattisgarh Police ) के डायल-112 ( dial 112, ) के आरक्षक ( constable) संतोष राठौर थाना तोरवा में किसी काम में मशगूल थे, कि तब तक उनके फोन की घंटी बजी । फोन करने वाली महिला ने रोते हुए बताया क्यों उसके घर राशन (ration) गैस सब कुछ खत्म हो चुका है । लाक डाउन की वजह से कहीं बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं। घर में दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं ,जो भूखे हैं । इतना सुनते ही छत्तीसगढ पुलिस के डायल-112 के आरक्षक संतोष राठौर और वाहन चालक सुभाष कुमार ने महिला से उसका पता पूछा और सीधे बाजार गए।

जरूरत का सामान लेकर पहुंची पुलिस
उनकी स्थिति को देखते हुए आरक्षक संतोष राठौर ने स्वयं उस परिवार के लिए गैस सिलेंडर, 20 किलोग्राम चावल, दाल, हरी सब्जियां (vegetable) तत्काल खरीदकर उनके बूढादेवनगर घर पहुंचाई। महिला ने जब छत्तीसगढ़ पुलिस के देवदूत को देखा तो उसकी आंखें भर आई । उसने आरक्षक को बार-बार प्रणाम किया । तो वही बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। यह देख कर आरक्षक राठौर और संतोष कुमार के चेहरे पर भी संतोष की मुस्कान फैल गई।