
दंतेवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने बैठक की शुरुआत करते बताया कि बढ़ती महंगाई, केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस का 14 नवम्बर से जन जागरण अभियान पदयात्रा शुरू किया जाना है। इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों के प्रत्येक बूथों में पदयात्रा होगी। इसमें प्रभारी मंत्रियों व पदाधिकारियों की भी उपस्थिति होगी। वहीं उन्होंने बताया कि कोरापुट के सांसद सप्तगिरि उल्का जी के साथ प्रभारी मंत्री, बीजापुर विधायक भी पदयात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा के दौरान जन-जन तक बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार की 36 वादों में 25 वादों को पूरा करने, 2 रुपये में गोबर खरीदी, एक रुपये चावल देने के साथ ही जुलाई से नवम्बर तक निशुल्क चावल देने तथा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न पद निकले गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस सरकार की अन्य उपलब्धियों को बताया जायगा।
जिलाध्यक्ष द्वारा सभी ब्लाक अध्यक्षों व प्रभारियों को रुट चार्ट के अनुसार पदयात्रा की जिम्मेदारी सौपी गई। पदयात्रा में जिला के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं बैठक में बूथ गठन, सदस्यता अभियान तथा 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। वहीं सदस्यता अभियान को लेकर बुक आदि भी प्रदान की गई।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, जवाहर सुराना, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, रितेश जैन, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी पीएन उरकुड़े, शिवशंकर सिंह चौहान, विवेक देवांगन, अनिल कर्मा, सोहन भवानी, भास्कर राठौर, संतोष दुबे, शंकर कुंजाम, आशिफ रजा, श्री विमल सलाम, गणेश दुर्गा, आकाश विश्वास, गंगू राम कश्यप, जीपी मरकाम, एन नागराज, अजय मरकाम, रजत दहिया, जोविन्स पापाचन, अनिल जायसवाल, इंदिरा शर्मा, पूजा साव, किरण जायसवाल, इंद्रा ठाकुर, रमा तोमर, शिवकुमारी ध्रुव, राधा ठाकुर , राधा साहू समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे।