
रायपुर- कांग्रेस कल से महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगी। जहाँ सीएम बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पदयात्रा करेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता कल सुपेला से खुर्सीपार तक लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल रसोई गैस समेत अन्य सामानों में मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि 29 नवंबर तक यह अभियान चलाया जायेगा।