छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
नगरीय निकाय चुनावी टिकट के लिए कांग्रेसी दिग्गजों की माथापच्ची जारी, राजीव भवन में बैठक शुरू

रायपुरः बीजेपी ने प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव,महासमुंद, रायगढ़ समेत प्रदेश भर से नगरीय निकायों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में टिकट पर माथापच्ची जारी है। पीससी चीफ दीपक बैज ने कल होने वाले चुनाव समिति की बैठक से पहसे आज राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है। राजीव भवन में आयोजित बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों ने नाम पर माथापच्ची कर रहें है।
बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिव समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल है।