
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने षड़यंत्र करते कांग्रेस के वोटरों का विभाजन किया। यही नहीं भाजपा ने जानबूझकर गलत परिसीमन करवाया और वोटर कार्ड में कई त्रुटियां भी कराई। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का ने कहा कि भाजपा कांग्रेस से सीधा मुकाबला करने की स्थिति में नहीं थी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए गुंडागर्दी का भी सहारा लिया। वोट पाने के लिए मतदाताओं को कई लुभावने तोहफे दिए गए। उन्होंने कहा भाजपा ने शराब और साड़ियां देकर वोट बटोरे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने लोगों के अधिकार को छीनकर वोट बैक की राजनीति की है और चुनाव जीता है।

देखिए कांग्रेस प्रवक्ता का जारी वीडियो….