नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 2023 में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में AICC प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ से बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी सूची के मुताबिक विधायक शैलेष पांडेय को अगरतला (सामान्य), रामनगर (सामान्य), टाउन बोर्डोवली (सामान्य), बनामालीपुर (सामान्य) सीट की जिम्मेदारी दी गई है उनके साथ ब्रजेन्द्र कुमार सिंह को भी यहां का आब्जर्वर बनाया गया है।
देखिये लिस्ट-