छत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने 27 की उम्मीदवारों लिस्ट जारी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने देर रात 27 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई थी.
कांग्रेस की चुनाव समिति की घंटों चली बैठक के बाद पार्टी ने अरुणाचल, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तर प्रदेश और अंडमान निकोबार के सीटों के लिए 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
शशि थरूर को मिला टिकट
यहां गौर करने वाली बात ये है कि पार्टी ने शशि थरूर को भी इस लिस्ट में रखा है. थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. वहीं चुनाव समिति की इस बैठक में चर्चा के लिए एम रामचंद्रन, पीएल पुनिया, रमेश चेनितल्ला, जनार्दन द्विवेदी और भूपेश बघेल जैसे बड़े नेता भी शामिल थे.