छत्तीसगढ़ में 15 निकायों में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने अपनी पहली जी हासिल कर ली है. कांग्रेस ने 15 वार्डों में से 12 वार्डो में जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने 3 वार्ड में जीत हासिल की है.
इसके साथ ही काम के नरहरपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 10 वार्डो में आगे चल रही है. बिरगांव की बात करें तो बिरगांव नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशियों ने मत पेटी खुलने का आरोप लगाया है.. वार्ड क्रमांक 11 का मत पेटी खुलने के आरोप में प्रत्याशियों और समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. वही रिटर्निंग ऑफिसर की माने तो मत पेटी खुला नहीं है. स्क्रु ढीला था..
वही बिरगांव के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि बिरगांव में भाजपा की हार हो रही है. इसलिए भाजपा प्रत्याशी बेबुनियाद आरोप लगाने में जुटे हुए हैं.
इसके साथ ही रिसाली की बात करें तो रिसाली नगर निगम में मतगणना व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है.. कलेक्टर के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. और मत पेटियों को कमरे में ले जाया, जहां गिनती शुरू हो गई है.