अंबिकापुरछत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

जगह-जगह कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने केंद्र की तानाशाही रवैया के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प, बीजेपी पर जमकर बरसे मंत्री अमरजीत भगत…

अम्बिकापुर। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन का आह्वान पर जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज स्थानीय गांधी चौक में धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के समस्त नेता तथा कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए । इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ़ केंद्र की तानाशाही सरकार की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही का काली पट्टी लगाकर विरोध किया तथा एकजुटता के साथ केंद्र के तानाशाही रवैया के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।

धरना कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेता मोदी जी और अमित शाह अपने विरोधी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके प्रताड़ित कर रहे हैं । सीबीआई और ईडी इनके हाथ की कठपुतली बन गई है और इनका उपयोग करके विपक्षी नेताओं को डरा धमका कर उनका मुंह बंद करना चाहते है। इस देश का प्रधानमंत्री तानाशाह बन गया है और उन्हें पता नहीं है कि तानाशाही का अंत कितना बुरा होता है।

उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस पार्टी के लोग अंग्रेजों से नहीं डरे तो अब इनसे क्या डरेंगे? हम गांधीवादी लोग केंद्र की तानाशाही का डटकर अहिंसात्मक तरीके से विरोध करेंगेम। इस देश को आजादी दिलाने में हिंदू-मुस्लिम और अन्य सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर संघर्ष किया और हजारों कुर्बानियां देने के बाद हमे इतना प्यारा स्वतंत्रदेश मिला जिसे 8 सालों में इन लोगो ने बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। यह सरकार संप्रदायिक ताकतों को सरक्षण देककर देश की एकता, अखंडता,सौहार्दता और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचा रही है देश में अराजकता ,अशांति और लोगो के बीच नफरत पैदा करके देश को कमजोर कर रही है। हम इसका विरोध करते हैं और हर हालत में अपने शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी की के साथ खड़े हुए हैं। औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा नेहरू गांधी परिवार को बदनाम करने तथा उनकी छवि धूमिल करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसी तरह का प्रयास कुछ वर्षों पूर्व बोफोर्स घोटाले के नाम से किया गया था और गांधी परिवार की छवि धूमिल की गई थी किंतु उसका परिणाम क्या हुआ माननीय उच्चतम न्यायालय ने गांधी परिवार को क्लीन चिट दे दी। उस घोटाले से दूर-दूर तक स्वर्गीय राजीव राजीव गांधी और उनके परिवार का कोई संबंध नहीं था ये साबित हो गया।इस तरह सत्य की विजय हुई थी। साफ-सुथरी छवि के सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दागदार बनाने के किसी भी साजिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और निरंतर आंदोलन करके जनता के बीच जाकर ये बताएंगे कि इस देश में एक मोदी जी नाम का तानाशाह पैदा हो गया है जो देश को बर्बादी की राह पर ले जा रहा है उसका खात्मा करना बहुत जरूरी है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आज देश के हालात बहुत बुरे हो गए हैं पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हो रही है। देश में महंगाई ,बेरोजगारी,महिला उत्पीड़न, अराजकता ,निजी करण के नाम पर घोटाला तथा चारों ओर संप्रदायिक तांडव फैला हुआ है। आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचा कर देश में अशांति पैदा कर दिए हैं। इससे ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उनके वास्तविक मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता की लड़ाई राहुल जी के नेतृत्व में लड़ते रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि साफ-सुथरी और सत्यवादी राजनीति करने वाले हमारे शीर्ष नेता सोनिया जी और राहुल जी का मुंह बंद करने के लिए उन्हें धमकाने के लिए सीबीआई और ईडी का जो प्रयोग किया जा रहा है। इससे केंद्र सरकार का मकसद कभी पूरा नहीं होगा। राहुल गांधी हर मंच पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे। आज पूरा भारत बेरोजगारी महंगाई और संप्रदायिक दंगे की आग में जल रहा है ऐसा लग रहा है कि तानाशाही का कभी अंत नही होगा यह बिल्कुल गलतफहमी है। बड़े-बड़े तानाशाह मिट्टी में मिल गए । समय आने पर यह भी मिट जाएंगे ।हम सब कांग्रेसी मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिवेतेंद्र मिश्रा ने कहा कि सन 2014 में चुनाव के समय बहुत से वादे किए थे प्रधानमंत्री जी ने। फिर बोले नोट बंदी से अच्छे दिन आ जाएंगे महंगाई और बेरोजगारी दूर करने की बात किए थे। लोगों को निजी उद्योग धंधे लगाने का सपना दिखाए थे। किंतु एक भी वादा केंद्र सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया जा सका। आज देश में आपसी भाईचारा और सौहार्द की बलि चढ़ चुकी है। पूरी दुनिया में देश की बदनामी हो रही है निजी करण के नाम से प्रधानमंत्री और उनके करीबी लोग पूरे देश को लूट रहे हैं। देश की ऐसी कोई संस्था नहीं बची जिसको मोदी जी बेचे नहीं है। इसके बाद भी देश की आर्थिक हालत अत्यंत दयनीय है । दुनिया के जितने भी बड़े व्यापारी थे वह अपना काम धंधा समेटकर इस देश से बाहर निकल लिए हैं । दो लाख से ज्यादा छोटे उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं । इन सारी सच्चाईयों को समय-समय पर राहुल गांधी मंचो पर उठाते रहे हैं। उनकी आवाज बंद कर अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोटने के लिए यह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसका हम हमेशा विरोध करेंगे।

इस अवसर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल और भानु प्रताप सिंह , फुलकरिया भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा,सय्यद अख्तर हुसैन,मोहम्मद इस्लाम, संध्या रवानी, नीतू सिंह ,हेमंती प्रजापति, शैलजा पांडे ,अनीमा केरकेट्टा ,आनंदी तिग्गा,कुसुम सिंह, अशफाक अली, सतेन्द्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, कलीम अंसारी, काजू खान, सतीश बारी, पूर्णिमा सिंह, ननकी सिंह ,पंकज शुक्ला, विकास सिंह ,विष्णु दास,सम्पूर्ण जायसवाल, अनिल सिंह कर्नल चंद्र प्रकाश, हसन खान, मदन जयसवाल, माधवेंद्र सिंह, बाबार इडरिशी,गीता प्रजापति, अविनाश कुमार,
श्याम लाल जायसवा ,राजीव अग्रवाल, दीपक मिश्रा, नरेंद्र विश्वकर्मा ,प्रवीण गुप्ता, रियाजुल फिरदौसी ,रजनीश सिंह ,अमित सिंह, गीता श्रीवास्तव, हीरो बड़ा, दिनेश शर्मा, सरजू साहू, गणेश यादव, सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close