चुनावछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
चुनाव कार्यक्रमों का कांग्रेस ने किया विरोध, परिणाम की तारीखों को बदलने की मांग की
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के तरीखों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कार्यक्रमों को लेका बड़ी आपत्ति जताई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी घोषित चुनाव कार्यक्रमों से सहमत नहीं है क्योंकि चुनाव के परिणाम एक साथ जारी नहीं करने के बजाय चार अलग-अलग तारीखों में घोषित किया जाएगा.
जारी कार्यक्रमों के अुनसार नगरीय निकायों के चुनाव का परिणाम 15 तारीख को जारी किया जाएगा जबकि पंचायतों के चुनाव तीन अलग अलग तारीखों पर होंगे. काग्रेस का कहना कि इससे बाद के चुनाव में भाग लेने वाले चुनाव और पूरी चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होगी. पीसीसी चीफ ने कहा कि आयोग पूरे कार्यक्रम को बदले. इसके लिए कांग्रेस पार्टी पत्र भी लिखेगी और यदि तब भी चुनाव कार्यक्रमों में बदलाव नहीं किया गया तो सभी विधि सम्मत कार्यवाही करेगी.