कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने आदिवासियों को बताया अंगूठा छाप, बाद में मांगी माफी

सरगुजा। प्रदेश के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों आ गए है। रामानुजगंज के विधायक ने सरगुजा के आदिवासियों को अंगूठा छाप बताया था। हालांकि विवाद बढ़ा तो सर्व आदिवासी समाज से माफी मांग ली है। विधायक के माफीनामा को सर्व आदिवासी समाज ने स्वीकार कर लिया है और आगे से उन्हें ऐसी गलती न दोहराने की नसीहत दी है।
सर्व आदिवासी समाज संभाग अध्यक्ष अनूप टोपो ने बताया कि विधायक बृहस्पत सिंह ने वर्चुअल तरीके से सर्व आदिवासी समाज के संभाग के तमाम जिला अध्यक्षों से जुड़कर अपनी बात रखी। लगभग 5 घंटे तक हुई बैठक में विधायक बृहस्पत सिंह ने आदिवासियों पर की गई टिप्पणी पर कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत पहुंचाने की नहीं थी।
दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत भी दी
बैठक में आदिवासियों पर की गई टिप्पणी के अलावा कई अन्य बातें भी सामने आई। आखिरकार सर्व आदिवासी समाज ने विधायक के माफीनामा को स्वीकार करते हुए दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने की नसीहत दी।