
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चौथी बार कांग्रेस को हार का सामना करना पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर रहा है। निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले बागी नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग अब जोर पकड़ रही है।
इसी के मद्देनजर पहले कुलदीप जुनेजा और अब विधायक दिलीप लहरिया और बेटे अरविंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग हो रही है। पीसीसी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता लिखित शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ दोनों ने काम किया है। विधायक के बेटे अरविंद लहरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बागी उम्मीदवार किरण संतोष यादव का समर्थन करने के लिए कहा जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा और भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी राधा खिलावन पटेल की जीत हुई।