रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को शाम सात बजे से एक निजी होटल में रखी गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल विधानशभा के मानसून सत्र के लिए विपक्ष की रणनीति को अंतिम रूप देगा।
22 से 26 तक चलेगा विधानसभा का सत्र
गौरतलब हो कि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बुलाई गई है। इस दौरान कुल पांच बैठकों की अधिसूचना जारी की गई है। विपक्ष की और से प्रश्नकाल,ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव के जरिए राज्य सरकार को घेरने की रणनीति है। विपक्ष बलौदाबाज़ार जिले में आगजनी की घटना और उसके बाद स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी, बस्तर में नक्सली हिंसा, राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति समेत किसानों के मुद्दों को स्थगन के जरिए उठाने की तैयारी में है। विधायक दल की बैठक में विपक्ष अपनी रणनीतियोंं को अंतिम रूप देगा।
कांग्रेस विधानसभा का भी करेगी घेराव
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेरने का भी ऐलान किया है। पार्टी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है और वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह पहला विधानसभा घेराव होगा लिहाजा पार्टी की कोशिश है कि इसे सफल बनाया जाए।