
रायपुर। प्रदेश में आज से नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसी के मद्देनजर राज्य में चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज विधायक दल की बैठक आयोजित की है. राजधानी रायपुर के राजीव भवन में बैठक चल रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज डॉ. चरणदास महंत. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य विधायक शामिल हैं. बैठक् में निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी.