पीएम मोदी के अमेरिकी UNGA संबोधन पर कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने ट्वीट कर तंज कैसा है उन्होंने कहा की किसी ने भी पीएम मोदी के संबोधन पर ताली नहीं बजाई और वहां पर कुछ लोगों की सीट ही भरी हुई थी वही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी UNGA संबोधन में को लेकर अपने ट्वीट में यूपी सीएम योगी और असम के मुख्यमंत्री को घेरा है जबकि इस संबोधन पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश को गौरवान्वित करने वाला संबोधन बताया. आपको बता दें कि मोदी ने शनिवार को अपने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कुछ ही सीटें भरी थी उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के संबोधन के बाद किसी ने भी ताली नहीं बजाई ।
पी.चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा कि जब पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहे थे तो मुझे बहुत निराशा हुई कि कुछ ही सीटें भरी हुई थी इससे भी ज्यादा निराशा तब हुई जब किसी ने ताली नहीं बजाई. उन्होंने लिखा कि संयुक्त राष्ट्र के भारत का स्थाई मिशन गड़बड़ा गया है।
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट में लिखा कि UNGA में बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत को “मदर ऑफ ऑल डेमोक्रेसी” बताया है मुझे उम्मीद है कि योगी जी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा सुन रहे होंगे।
I was disappointed that only a few seats were occupied when PM Modi addressed the U N General Assembly
And even more disappointed that no one applauded
INDIA’s Permanent Mission at the UN has goofed up massively
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 26, 2021
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 3 दिन की अमेरिका यात्रा पूरी कर कर रविवार को भारत लौट रहे हैं वह 11:30 बजे तक दिल्ली पहुच जायेगे. करोना काल में पीएम मोदी की ये दूसरी विदेश यात्रा थी इससे पहले इसी साल मार्च में वह बांग्लादेश के दौरे पर भी गए थे।
PM
Speaking at UNGA called India :
“…the mother of all democracies…”
I hope :
Yogi ji
Himanta Biswa Sarmaare listening
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 26, 2021