
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता को कुछ बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता पर पांच से छह बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया है। हमलावर बदमाशों ने कार के सामने का कांच भी तोड़ दिया है। वहीं इस मामले में धरसींवा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी, रास्ता रोकने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात तकरीबन तीन बजे सिलयारी रेलवे फाटक छाटा तालाब के पास यह वारदात हुई। भावेश बघेल मेहरसखा स्थित फार्म से सिलयारी सारागांव रोड से रायपुर आ रहे थे। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता वैभव शुक्ला मौजूद थे। छोटा तालाब के पास पांच-छह व्यक्ति दो बाइक से आए और कार के सामने बीच रोड में गाड़ी खड़ी कर दी। उनके हाथ में राड और डंडा था। कार रुकते ही सामने के कांच को राड से मारकर तोड़ दिया। इसके बाद अपने पास रखे बोतल में आग लगाकर गाड़ी के ऊपर फेंक दिए। जिससे डर कर भावेश तत्काल बाहर निकले और बचने की कोशिश करने लगे। दोनों किसी तरह भाग कर सिलयारी चौकी पहुंचे। और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.