छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
OBC आरक्षण पर कांग्रेस जबर्दस्ती लोगों को भ्रमित कर रही हैः सीएम साय
पचास प्रतिशत अनारक्षित सीट पर ओबीसी वर्ग के लोग चुनकर आयेंगे।

रायपुरःछत्तीसगढ़ के मुख्यंमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के नेता ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जबर्दस्ती लोगों को भ्रमित कर रहें है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि पचास प्रतिशत आरक्षण की लिमिट सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई है। जिसके अनुसार सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन कर आरक्षण के संबंध में निर्णय लिया है। मैदानी क्षेत्र में ओबीसी का आरक्षण बढ़ा है।
बलरामपुर रवाना होने से पहले हेलिपैड पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस द्वारा झुठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है। लेकिन प्रदेश की जनता वास्तविकता जानती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पचास प्रतिशत जो अनारक्षित सीट है उसपर ओबीसी के लोग ही चुनकर आयेंगे।