Uncategorizedचुनावछत्तीसगढ़
कांग्रेस को लगी कोरोना योद्धाओं की आह, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सहित अन्य कर्मचारियों ने पलटा सत्ता…

रायपुर: पूरे 5 वर्षों तक घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने की गुहार लगाया आवेदन, निवेदन, भेंट मुलाकात, अधिवेशन और सम्मेलन कर वादे याद दिलाने के बाद अन्य तरीकों से सरकार तक अपनी बात रखी लेकिन सत्ता के नशे में चूर भूपेश बघेल की सरकार द्वारा 5000 हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त और निलंबित कर दमनात्मक कार्यवाही की गई, किये गए वादे पूरे नही किये, साथ ही षडयंत्र पूर्वक हड़ताल स्थल में अपने प्रतिनिधी भेजे वादे किये और हड़ताल तुड़वाया फिर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली रोकी, वेतन रोका जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं )में रोष व्याप्त था। जिसकी परिणति छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भुगतना पड़ा।
पुरंदर मिश्रा और खुशवंत साहेब प्रचंड बहुमत हुए विजय…