कांग्रेस की चुनाव परिणाम की तारीख बदलने की मांग, ओबीसी आरक्षण को लेकर भी बीजेपी पर हमला

रायपुर। कांग्रेस ने एक बार फिर से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के रिजल्ट एक साथ जारी करने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी लिखा है। पीसीसी चीफ बैज ने एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। इसलिए एक साथ चुनाव होने के बावजूद चार चरणों में रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में दीपक बैज ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निकाय चुनाव में एक साथ मतगणना कराए जाने की मांग की है।
बस्तर में बैठक बनेगी रणनीति
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस बस्तर में कल एक बड़ी बैठक आयोजित कर रही है। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि चार चरणों में चुनाव संपन्न हो रहे हैं, जिसमें 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम आएंगे और तीन अलग-अलग दिनों में पंचायत के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ नामांकन की प्रक्रिया भी एक ही तारीख को हो रही है। दीपक बैज ने कहा कि चुनाव परिणाम चार चरणों में घोषित कर बीजेपी चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। कांग्रेस ने इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर 24 फरवरी को सभी परिणाम एक साथ घोषित करने की मांग की है।
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस कल बस्तर में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इस दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाकर उस पर काम किया जाएगा। बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।
प्रदेश में जंगल राज चल रहा
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। प्रदेश में लूट, हत्या, चोरी, बलात्कार चरम पर है. महिलायें सुरक्षित नहीं है, सरकार अपराध रोकने में सरकार विफल हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अपराधियों का राज चल रहा है. बैज ने कहा कि इन सभी मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
ओबीसी कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर ओबीसी आरक्षण को खत्म कर ओबीसी के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर चुनाव में जाएगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को बस्तर और सरगुजा समेत पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। जिला पंचायत की एक भी सीट ओबीसी से लिए आरक्षित नही हुई है। यह आरक्षण को समाप्त करने की शाजिश है। कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब द्वारा दी गई आरक्षण चाहती है जबकि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने की तैयारी में है।