
रायपुर: छत्तीसगढ़ में हो रहे पंचायती निकायों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए कांग्रेसी सदियों ने विधानसभा में हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
राज्य विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेसी विधायकों ने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेसी विधायकों ने आरोप लगाया कि जहां जहां बीजेपी की हार निश्चित थी वहां अंतिम समय में सरकार द्वारा चुनाव रोक दिया गया। इतना ही नहीं जिन निर्वाचित सदस्यों के परिजन शासकीय सेवा में हैं उन्हें भी प्रताड़ित कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है।
कांग्रेस विधायकों ने पूरे मामले पर सरकार से जवाब की मांग की। लेकिन सरकार की तरफ से जवाब नहीं आने पर कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।