
रायपुर: ED द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के इशारे पर कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रश्नकाल की कार्रवाई रोककर चर्चा की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेसी विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के गर्भगृह में घुस गए और धरने पर बैठ गए।
इसके बाद नियमानुसार कांग्रेस के 16 विधायक कार्यवाही से निलंबित हो गए। लेकिन बाबजूद इसके कांग्रेसी सदस्यों ने गर्भगृह में धरना और नारेवाजी जारी रखा।
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्रवाई आगे बढ़ाई और बीजेपी विधायकों ने प्रश्न पूछना शुरू कर दिया।