छत्तीसगढ़लाइफ स्टाइल
शहीदों के सम्मान में आयोजित हुई श्रीमद्भागवत भागवत कथा का समापन
दिनेश गुप्ता, गीदम। देश के वीर जवानों के सम्मान में नगर में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन हुआ। यह श्रीमद्भागवत कथा 11 मार्च से 17 मार्च तक चली जिसका रसास्वादन व श्रवण नगर के सभी भक्त श्रद्धालुओं ने किया।
आज प्रातः 8 बजे से हवन पूजन प्रारंभ हुआ एवम 11 बजे से आरती प्रारम्भ हुई। हवन पूजन एवं आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। नगर में शहीदों के सम्मान में आयोजित हो रही इस श्रीमद्भागवत कथा की प्रमुख विशेषता यह रही कि यह आयोजन पूर्णतया सार्वजनिक रहा एवम यह कार्यक्रम सार्वजनिक सहयोग से सम्पन्न हुआ। साथ ही यह कथा देश के लिये शहीद जवानों एवम उनके परिवारजनों को समर्पित रही।