कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुर्ग में संपूर्ण लाॅकडाउन…इतने तारीख से सब बंद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए दुर्ग में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। जिले कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कलेक्टर भुरे ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। इसे नियंत्रण में लाने के लिए पूर्ण रूप से तालाबंदी करना जरूरी है। आम जनता से अपील की है कि वह लॉकडाउन में अपना सहयोग प्रदान करें। जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते सक्रमण को देखते हुए सीएम ने कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने की छूट दी थी।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें।