रायपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं पर दिए गए एक बयान का देशभर में विरोध शुरू हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत हुई है।जिसमें उन पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वाक्यों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है और जल्दी ही महिला आयोग कार्रवाई करेगा।
महिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण की अध्यक्ष सीमा घृतेश, अनिता लव्हात्रे और मंजू त्रिपाठी ने सोमवार को एक सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक को एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा गया, पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, महिलाएं साड़ी, सूट और सलवार में अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ भी न भी पहने तब भी अच्छी लगती हैं।
कांग्रेस की महिला नेताओं ने कहा, बाबा रामदेव का यह बयान आपत्तिजनक है। इससे महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है। महिलाएं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा, शिकायत का संज्ञान लिया गया है। इसपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजा जाएगा। डॉ. नायक ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर महिला आयोग को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई किया जाना चाहिए।