रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे ने आज कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में स्वीकृत प्रगतिरत पूर्ण और अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में प्रगतिरत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने कहा। ऐसे ठेकेदार जो कार्य करने पर अनावश्यक विलंब करते है,उन्हें तत्काल हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। कलेक्टर ने सभी उप अभियंता को कार्यों में तेजी लाने कहा।
कार्यपालन अभियंता बीएन बोयर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल, हर नल से जल प्रदाय होना है। इसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रस्तावित योजनाओं के अन्तर्गत जिला रायपुर के विकासखण्ड धरसींवा, तिल्दा,आरंग, अभनपुर के कुल 414 ग्राम पंचायतों के कुल 481 ग्रामों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसे पूर्ण करने का लक्ष्य 2024 निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि रायपुर जिले के अन्तर्गत कुल 1लाख 84 हजार 335 ग्रामीण घर है। 1 अप्रैल 2020 के अनुसार 30 हजार 639 हाउसहोल्ड को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय हो रहा था। शेष 1लाख 53 हजार 696 हाउस कनेक्शन हेतु पूर्व विद्यमान नलजल योजना के 238 रेट्रोफिटिंग योजनाओं एवं 243 सिंगल विलेज योजनाओं से पूर्ण किया जाना है।