
रायगढ़ । गुरुवार को दोपहर 1 30 बजे कलेक्टर कार्यालय (collector office) के सामने एक व्यक्ति ने अपनी चिता (Pyre) सजा दी। इससे पहले कि वो कलेक्टर कार्यालय के सामने चिता पर बैठकर आग लगाता पुलिस (police) आ धमकी। उसको तत्काल कलेक्टर कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया गया। अधेड़ व्यक्ति जांजगीर चांपा के मालखरौदा निवासी सतीश अग्रवाल बताया जा रहा है।

क्या है पीड़ित व्यक्ति की शिकायत:
दरअसल पीड़ित (victim) जांजगीर चांपा के मालखरौदा निवासी सतीश अग्रवाल का कहना है कि खरसिया स्थित उनकी बहन के मकान पर एक आदमी ने कब्जा कर लिया है। खरसिया एसडीएम उसकी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं। जब भी उनसे बात की जाती है तो वे कहते हैं कि मामला उनकी समझ में ही नहीं आ रहा है। इसी बात को लेकर सतीश अग्रवाल कलेक्टर कार्यालय के सामने चिता सजाकर बैठा था। उसको बाद में पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया।
रायगढ़ से बाहर गए कलेक्टर और एसपी:
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह शासकीय कार्य से रायगढ से बाहर हैं। ऐेसे में उनको इस मामले की जानकारी भी नहीं होगी। या फिर अधिकारियों ने अवगत कराया हो। ऐसे में माना जा रहा है कि वहां से लौटते ही कलेक्टर यशवंत कुमार इस मामले पर कोई कार्रवाई जरूर करेंगे।