रोमी सिद्दीकी\अम्बिकापुर। अक्सर हिंदी फिल्मों में हम एक ईमानदार, मेहनती सरकारी अफसर को देखते हैं जो गरीबों की समस्या को जनने के लिए उनके पास पहुंचता है। लेकिन इन दिनों सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार का कार्यप्रणाली कुछ ऐसा ही है। कलेक्टर को सरगुजा में पद ग्रहण किये अभी मुश्किल से एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन इनकी कार्यशैली देख आज हर कोई हैरान है।
आज की ही बात करे तो कलेक्टर मैनपाट का दौरा करते हुए पैदल ही पहुँच विहीन गाव पहुंचे। जहां उन्होंने ने ग्रमीणों की शिकायत पर दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1 सुपरवाइजर सस्पेंड, CDPO को शोकाज नोटिस और आगमी आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश, वनविभाग के अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर हाथियों द्वारा तोड़े गए घरो की मुवावजा राशी प्रदान करने के निर्देश दिये है।
वहीं जनपद पंचायत सीईओ को सेफ हाउस में 3 दिन रहकर सेफ हाउस की मरम्मत करवाने का आदेश दिए हैं। मैनपाट अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र कंडराजा,बरडांड़ ग्राम का कलेक्टर और जिला पंचायत सीइओ ने पैदल किया। निरीक्षण करते हुए गाँव के बच्चो से बात की 1 बच्चे ने ABCD सुनाई और दूसरे ने 9 का पहाड़ा सुनाया, कलेक्टर खुश हुए और बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट बाटी।