
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री ने आज पद की गोपनीयता की शपथ ली। विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद और कवर्धा विधायक विजय शर्मा लोरमी से विधायक अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ और दिग्गज नेता उपस्थित रहे।