
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) सोमवार को कोल ब्लॉक आवंटन ( coal block allocation scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय के नए विशेष अधिवक्ता (ED advocate) का नाम तय कर सकती है। इस संदर्भ में मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि उसने ईडी के विशेष वकील के तौर पर पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आर. एस. चीमा को वहां से हटाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। इस पद के लिए केंद्र कोई और नाम सुझाए। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह नए नाम के साथ सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश होंगे।
सोमवार को होगी सुनवाई
इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई (hearing) सोमवार तक स्थगित करते हुए कहा कि वह उसी दिन नए विशेष वकील को नियुक्त करने का आदेश दे सकता है। गौरतलब है कि निचली अदालत में चल रहे केस में पेश होते रहे श्री चीमा ने खुद को मुक्त करने की दरख्वास्त की है। न्यायालय ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, चीमा सीबीआई के लिए पेश होते रहेंगे। ऐसे में देखना ये होगा कि सोमवार को इस मामले को लेकर क्या फैसला आता है।