छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में अब 50 फीसदी छात्रों के साथ खुल सकेंगे कोचिंग सेंटर्स
रायपुर। प्रदेश में बाजार, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाॅल, जिम, पर्यटन स्थल के बाद अब कोचिंग सेंटर भी खोल दिए गए हैं। इसके लिए रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 50 प्रतिशत छात्रों के साथ कोचिंग सेंटर संचालित होगा। रात 8 बजे तक कोचिंग सेंटर खुल सकेंगे। आदेश के अनुसार सभी कोचिंग सेंटर में फिजिकल डिस्टनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही मास्क लगाना भी जरूरी किया गया है।
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कोचिंग सेंटर को 30 दिनों के लिए सील किया जाएगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बता दें कि रायपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण रायपुर कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर्स को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना से राहत मिलते ही कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है।