छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
CM विष्णुदेव साय की US कन्सुलेट जनरल MIKE HANKEY से दिलचस्प बातचीत

मुम्बईः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुम्बई प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने युनाइटेड स्टेट के कन्सुलेट जनरल माईक हैंकी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों में दिलचस्प बातचीत हुई। माईक हैंकी ने सीएम विष्णुदेव साय से मिलते ही हिन्दी में पुछा- क्या आप अंग्रेजी जानते हैं। इस पर सीएम ने कहा थोड़ा थोड़ा।
फिर माईक हैंकी ने कहा कि वे महाराष्ट्र में मराठी, गुजरात में गुजराती और अन्य राज्यों के स्थानीय भाषाओं में बात कर लेते हैं। माईक हैंकी ने बताया कि वे एक बार रायपुर भी आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री मुम्बई प्रवास पर इन्वेस्टर कनेक्ट के लिए गए हुए हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।