PM आवास, नक्सल मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर बोले CM साय, कहा -पांच साल में कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था PM आवास…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में पीएम आवास योजना और नक्सल मामलों पर चर्चा हुई, छत्तीसगढ़ में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिल गई है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रेस वार्ता में कहा कि, प्रदेश के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने PM आवास को रोककर रखा था। उसे आज स्वीकृति मिल गई है।
प्रदेश के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार ने PM आवास को रोककर रखा था। जिसमें 18 लाख लोग PM आवास से वंचित हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका श्रेय न मिले इसलिए 18 लाख लोगों का हक छिना गया था। पीएम मोदी ने चुनाव में वादा किया था कि, पहला सीएम जो भी बनेगा वह पीएम आवास की घोषणा करेगा। जिसके बाद हमारी सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दे दी थी।
आदिवासी नेता नंदकुमार साय की बीजेपी में हुई घर वापसी