
रायपुरः प्रयाग महाकुंभ के लौटे सीएम साय ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया है। प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित कई विधायकों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। महाकुंभ से लौटने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि “हमने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम की पावन भूमि पर जाकर स्नान किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।”
इस दौरान महाकुंभ में कांग्रेस के कई विधायकों के शामिल न होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बहुत सारे विधायक महाकुंभ में गए थे, लेकिन कुछ विधायक किसी कारणवश नहीं जा सके। हमने सभी के लिए भगवान से प्रार्थना की है।”
इसके अलावा, 15 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने विश्वास जताया कि बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने कहा, “जिस तरह विधानसभा और लोकसभा चुनाव में परिणाम आया था, वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव में भी अच्छा रिजल्ट आएगा।”