संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए CM साय, स्टूडेंट्स से की नई शिक्षा नीति और शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा …
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआँ पहुंचे, जहाँ उन्होंने संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन में शामिल होकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रही,
दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन एवम् कलेक्टर हरिस.एस के मार्गदर्शन में 6 अगस्त को संकुल स्तरीय शिक्षक पालक शिक्षक सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया जहँ बैठक में बंदरचुआं स्कूल के शिक्षक, बच्चे और पलकों से मुख्यमंत्री साय ने विस्तृत चर्चा की। कई बच्चो ने स्कूल में प्रदर्शनी भी लगाई थी जिसका अवलोकन स्वम मुख्यमंत्री ने किया।
प्रदर्शनी में बच्चों ने शिक्षा डिजिटल एप्प के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय को विस्तृत जानकारी दी। बच्चों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक विकास और स्कूलों के माध्यम से मिल रही शिक्षा की गतिविधियों के साथ ही ग्राम के विकास की बात करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीएम ने यहां छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों से प्रदेश में लागू नई शिक्षा नीति की जानकारी दी और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी चर्चा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष पालकों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।
बूढ़ापारा में चौपाटी को लेकर फिर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.