CM साय ने किया गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ..

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रायगढ़ दौरे पर जहाँ उन्होंने गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया है । जिसमें CM साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी शिरकत। कुछ ही देर में 39वें चक्रधर समारोह-2024 का भी शुभारंभ करेंगे। इस समारोह में अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी। इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित हैं। देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम देने रायगढ़ पहुंचेंगे।जिसमे पद्मश्री से सम्मानित हिस्सा लेंगी, हर साल इस आयोजन के लिए रायगढ़ में बड़ी तैयारियां की जाती हैं, जहां देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आते हैं।
जानिये क्या है चक्रधर समारोह-
चक्रधर समारोह का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है। आजादी के पहले रायगढ़ एक स्वतंत्र रियासत थी, जहां सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का फैलाव बड़े पैमाने पर था। प्रसिद्ध संगीतज्ञ कुमार गंधर्व और हिंदी के पहले छायावादी कवि मधुकर पांडेय रायगढ़ से ही थे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से जब रियासतों के भारत में विलीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई तो रायगढ़ के राजा चक्रधर विलीनीकरण के सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पहले राजा थे।
भाजपा का सदस्य होना ही अपने आप में एक गौरवशाली अनुभूति – CM साय