रायपुर। सीएम की उप सचिव (Deputy Secretary) सौम्या चौरसिया के घर पड़े इंकम टैक्स (Income Tax) के छापे ( Raid) के बाद राज्य में सियासी भूचाल आ गया। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) उप सचिव के मामले को लेकर दिल्ली (Delhi) जाएंगे। जहां सीएम भूपेश बघेल विशेषज्ञों से पूरे प्रकरण पर चर्चा करेंगे। इसे लेकर अप्वाइंटमेंट्स भी ले लिए गए हैं। उधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ट्विटर पर हमलावर हो गई है। वहां इंकम टैक्स को फड़फड़ाता तोता तो कहीं कैंची बताया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है।
लीगल एक्शन की तैयारी में प्रदेश सरकार:
मुख्यम़ंत्री भूपेश बघेल ने इंकम टैक्स के छापों को लेकर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। इसमें इन छापों को इनलीगल बताए जाने को लेकर विशेषज्ञों से राय लेंगे। आकस्मिक बैठक में संसदीय कार्यमंत्री ने इसको बताया था संघीय ढांचे पर प्रहार।
ट्विटर पर शायराना हुई कांग्रेस:
सुने ले मोदी सरकार!
ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी
कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं pic.twitter.com/28QbBtzPRX— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 28, 2020
गोडसे के चेलों के चरित्र को थोड़ा सा उजागर क्या किया
फड़फड़ाते हुए अपने “तोते” को छत्तीसगढ़ भेज दिया।
लगता है “करंट” सही जगह लगा है।
झूठ के आधार पर कांग्रेस से टकराने का अंजाम क्या होता है, एक बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से अमित शाह- मोदी जी पूछ लेते, तो ठीक रहता। pic.twitter.com/4q5yiGG2yO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 28, 2020
इस मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया गया है। जहां लिखा गया है कि सुन ले मोदी सरकार
ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक़ रोकेंगी।
कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।।
उसके बाद वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि
गोडसे के चेलों के चरित्र को थोड़ा सा उजागर क्या किया
फड़फड़ाते हुए अपने “तोते” को छत्तीसगढ़ भेज दिया।
लगता है “करंट” सही जगह लगा है।
झूठ के आधार पर कांग्रेस से टकराने का अंजाम क्या होता है, एक बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से अमित शाह- मोदी जी पूछ लेते, तो ठीक रहता।
कार्रवाई के मूड में कांग्रेस:
राज्य में पिछले 48 घंटे से सीएम भूपेश बघेल के करीबी लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। उसके बाद ही शुक्रवार को दोपहर बाद उनके उपसचिव सौम्या चौरसिया के बंगले पर छापा पड़ते ही छत्तीसगढ की सियासत में उबाल आ गया। सीएम भूपेश बघेल अपने कैबिनेट के म़ंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे। वहां इन लोगों ने राज्यपाल से इसकी शिकायत की।
दिल्ली दरबार में बनेगी रणनीति:
उसके बाद आज सीएम अपने सारे कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली जा रहे हैं। उधर छापे से कांपे करीबी सीएम से मदद की आस लगाए बैठे हैं। आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों पर दबिश दी है, उनमें रायपुर मेयर एजाज ढेबर, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा सहित कई कारोबारियों का नाम शामिल हैं। ये सभी नाम ऐसे हैं, जो कि मुख्यमंत्री के करीबी हैं या फिर सरकार में ऊंची दखल रखते हैं।