रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में कोताही पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विक्रम मंडावी के काफिले पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने डीजीपी से इस संबंध में बात की है और साफ कहा है कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विक्रम मंडावी के दौरे से पहले रोड ओपनिंग नही कराये जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस रोड में इतने सारे कैंप थे फिर रोड ओपनिंग क्यों नही कराई गई। सीआरपीएफ से रोड ओपनिंग क्यों नही कराई गई। सीएम ने दो टुक शब्दों में कहा कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
गौरतलब हो कि मंगलवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी जब गंगालूर के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें विक्रम मंडावी की गाड़ी तो सकुशल बीजापुर पहुंच गई थी लेकिन बीजापुर जिला पंचायत की सदस्य की गाड़ी पर नक्सलियों ने फायर की थी।