छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कोयले की कमी को लेकर कही ये बात..
रायपुर- केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के आज छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है. सीएम भूपेश बघेल बोले कि भारत सरकार ने कहा कोयले का कोई संकट नहीं है. दर्जनों पावर प्लांट विभिन्न राज्यों में बंद पड़े हैं. कोयले की कमी यदि नहीं है तो कोयला मंत्री आज छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं?
उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे है. इसका मतलब यह है कि भारत सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि कोयले और बिजली की कमी है.
बता दें कि केंद्रीय कोयला मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है. वे दीपका, गेवरा और कुसमुंडा में बैठक लेंगे. इसके साथ ही एसईसीएल के अफसरों की बैठक लेंगे. देश में कोयला के संकट को लेकर भी चर्चा करेंगे.