सीएम भूपेश ने पीए मोदी को लिखा पत्र, इसलिए दिया धन्यवाद
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रयासों के की वजह धान से बनने वाले एथेनॉल की दर 54 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर तय की गई है। उन्होंने पीएम से छत्तीसगढ़ के किसानों से खरीदे गए एक्सट्रा धान को सीधे एथेनॉल प्लांट को जैव ईधन उत्पादन की अनुमति प्रदान करने की मांग भी की है, जिससे राज्य में लगने वाले एथेनॉल प्लांट को किसानों द्वारा सीधे धान का विक्रय किया जा सकेगा।
इस पूरे पत्र में इस बात पर भी जोर है कि राज्य सरकार के प्रयास के बाद रेट तय हुए, प्लांट लगाने की पहल हुई। राज्य सरकार एथेनॉल प्लांट को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा मानती है। दो दिन पहले भाजपा की बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एथेनॉल प्लांट लगाने की घोषणा की थी। अब दोनों दल इस प्रोजेक्ट का श्रेय लेने को लेकर आमने-सामने है। हालांकि सीएम भूपेश साफ कह चुके हैं कि प्लानिंग हमारी थी तो कोई और कैसे श्रेय लेगा।