रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल के निर्णय पर अंतागढ़ क्षेत्र के 53 ग्रामों को नारायणपुर ज़िले में सम्मिलित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र से समन्वय करने के निर्देश दिए है।
प्रारंभ से ही मुख्यमंत्री इस माँग को लेकर संवेदनशील थे। 53 ग्रामों के ग्रामवासी लगातार माँग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देशानुसार अंतागढ़ क्षेत्र के 53 ग्रामों को नारायणपुर ज़िले में सम्मिलित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया। 53 गाँव के निवासियों की इस माँग पर मुख्यमंत्री प्रारंभ से संवेदनशील रहे और त्वरित कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 26, 2021
गौरतलब है कि कल मंगलवार को नारायणपुर से आदिवासी 2 हज़ार संख्या में रायपुर पहुंचे थे. आदिवासी पिछले कई सालों से एक ही मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उनकी मांग है की कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील के करीब 58 गांव, 13 पंचायत, 40 ग्रामसभा को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए. इस मांग को लेकर आदिवासी 2007 से लड़ रहे हैं. जिसको लेकर सभी कल वे रायपुर अपने जिले से पदयात्रा कर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।