
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपहरण किए गए तीन साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकला है. 10 दिन पहले रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके से तीन साल के मासूम का अपहरण हुआ था. इस मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट व सिविल लाइन थाना पुलिस ने बच्चे को खोज निकाला। आठ-नौ मार्च की आधी रात राजेंद्र नगर मंदिर के पास से मां के पास सो रहे बच्चे को दो अपहरणकर्ता उठाकर ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के बाद बच्चे को खोज निकाला। मामले का पुलिस थोड़े ही देर में खुलासा करने वाली है.